शहडोल ।  रविवार की देर रात अमलाई थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक की टीम ने शराब जब्त कर कार्रवाई की और आरापितों को गिरफ्तार कर अमलाई थाने के हवाले किया था, लेकिन पुलिस आरोपित को नहीं संभाल पाई और एक आरोपित पुलिस अभिरक्षा से भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने स्कार्पियो वाहन से शराब जब्त किया है। इस वाहन से शराब की तस्करी की जा रही थी। सूचना मिलने पर टीम ने स्कार्पियो वाहन क्रमांक एमपी 15 सीए 0554 से 53 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त किया, जिसकी कीमत 35 हजार आंकी गई है। तीन आरोपियों को पकड़ा था, जिसमें एक आरोपी फरार हो गया है। स्पेशल टीम ने कार्रवाई कर वाहन, शराब एवं आरोपियों को अमलाई पुलिस के सुपुर्द किया था। यहां से मौका पाकर आरोपी विनोद पाठक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। खबर लगते एसडीओपी धनपुरी मौके पर पहुंच गए हैं फरार आरोपी विनोद पाठक को तलाश में जुट गए है। यहां तीन आरोपितों कमलेश सिंह चंदेल, रोशन सिंह और विनोद पाठक को पकड़ा था। इनमें कमलेश सिंह चंदेल ठेकेदार है जो शराब को अवैध तरीके तस्करी करते पकड़ा गया है।जानकारी के अनुसार स्पेशल टीम ने एक किराना दुकान से भी देशी शराब जब्त किया है। यह शराब भी किसी ठेकेदार की है। पुलिस के अनुसार अमलाई, बुढ़ार और धनपुरी क्षेत्र में शराब ठेकेदारों द्वारा अवैध तरीके से शराब बेचने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसको संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक ने स्पेशल टीम बनाई है, जो जिले में कही भी अचानक दबिश देकर कार्रवाई करेंगी। स्थानीय पुलिस के कामकाज में कमजोरी सामने आने के बाद यह प्रयोग किया जा रहा है। इसके पहले एसपी ने कबाड़ियों के खिलाफ भी कार्रवाई की है।