श्वानों को पकडने का कर रहे थे विरोध, हुई एफआईआर
भोपाल । आवारा श्वानों को पकडने में बाधक बन रहे 10 पशुप्रेमियों के खिलाफ नगर निगम ने एफआइआर दर्ज कराई है। मीनाल क्षेत्र में कुत्तों को पकड़ने के दौरान डाग स्क्वायड से बदसलूकी करने वाले पांच पशु प्रेमियों के खिलाफ निगम ने शासकीय कार्य में बाधा सहित गाली-गलौज व अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज कराई थी। जबकि दो दिन पहले एक महिला पेट लवर्स और उसके दो बेटों के खिलाफ डाग स्क्वायड को बुलाने वाले व्यक्ति के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने के मामले में पिपलानी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इसी तरह सोमवार को सांईबाबा नगर में एक व्यक्ति ने दो पेट लवर्स के खिलाफ गाली-गलौज और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कराया। पेट लवर्स डॉग स्क्वायड को बुलाने से नाराज थे। डाग स्क्वायड प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि पशु प्रेमी डाग स्क्वायड के साथ अभद्रता कर रहे हैं। इनमें ज्यादातर युवतियां, महिलाएं और बच्चे हैं। ये लोग खुलेआम निगम कर्मियों को धमकाते हैं। पकड़े गए स्ट्रीट डाग्स को छीन लेते हैं। महिलाएं, युवतियां और बच्चे होने की वजह से डॉग स्क्वायड कुछ नहीं कर पाता। बता दें कि राजधानी में अवारा श्वानों के हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हालांकि नगर निगम के कर्मचारी इनकी धरपकड़ में लगे हैं। लेकिन इसमें पशु प्रेमी बाधक बन रहे हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक नगर निगम द्वारा 10 पशुप्रेमियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।