राजधानी के 9 पेट्रोल पंप कंपनी को नोटिस
गाड़ी में कम पेट्रोल डालने को लेकर ग्राहकों ने की थी शिकायत
भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के 9 पेट्रोल पंप कंपनी को नोटिस मिला है। पंप संचालन करने वालों पर आरोप था कि पूरे पैसे लेकर कम पेट्रोल देते हैं। इसे लेकर कई ग्राहकों ने शिकायत की थी। बीते दो माह में 20 से ज्यादा शिकायतें दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
दरअसल राजधानी के कुछ पेट्रोल पंप ज्यादा कमाई करने ग्राहकों से जितना पैसा ले रहे थे उतने का पेट्रोल गाड़ी में नहीं डाल रहे थे। जिसके बाद ग्राहकों ने इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायतों में पेट्रोल और डीजल चोरी की बात लिखी गई थी। साथ ही कुछ शिकायतों के साथ वीडियो भी भेजे गए थे। जिसके बाद अमानक नाप को लेकर नापतोल विभाग ने नोटिस जारी किया है।