जेडीयू विधायक नीरज कुमार ने लालू परिवार पर हमला बोला
पटना। होली पर लालू के लाल तेजप्रताप ने अपने आवास पर पुलिसकर्मी से ठुमके लगवाए थे। इसपर जेडीयू विधायक नीरज कुमार ने लालू परिवार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू यादव अपने बड़े बेटे की करतूत पर चुप क्यों हैं। लालू अपने समय में जिस तरह से आईएएस से पीकदान उठवाते थे, अब उनका बेटा भी उसी राह पर है। पुलिसकर्मी से डांस करवा रहा है।
लेकिन बड़ा सवाल ये हैं कि लालू यादव चुप क्यों बैठे हैं। तेजस्वी अपने बड़े भाई के आगे नतमस्तक क्यों है। इस मामले पर दोनों लोग कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं। तेजप्रताप के खिलाफ बोलने की हिम्मत उन दोनों में नहीं है। बिहार में अपराध करने वाले लोग बचते नहीं हैं। लालू जी आप उम्र के चौथे पड़ाव पर हैं। इतनी संपत्ति अर्जित कर ली और अब आप अपने बेटे से भी डर रहे हैं। दरअसल, बिहार में होली के दिन को तेजप्रताप ने अपने आवास पर वर्दी में पुलिसकर्मी को डांस करने के लिए कहा था।
वर्दी में पुलिसकर्मी से ठुमके लगाने का मामला तूल पकड़ने पर तेजप्रताप ने लिखा कि बुरा न मानो होली है...आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी और आरएसएस के साथ ही इनकी ये गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है। पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है। देश की जनता जल्द इन्हें सबक सिखाएगी।