बिलासपुर । अरपा नदी में दिन रात रेत खनन को देखकर मानो ऐसा लगता है की रेत माफिया के सामने जिला प्रशासन नतमस्तक है । प्रतिबंध के बावजूद भी अवैध रेत खनन की अरपा के तलहटी पर जोरों से जारी है । बिलासपुर से अंचल की जीवनदायिनी अर्पण नदी की सीने को रोज छलनी किया जा रहा है । अवैध खनन नदी पर निरंतर जारी है । अंचल के लोगो का मानना है कि अफसरों की मिलीभगत से रेत माफिया शहर से लेकर गांव तक अनवरत रेत खनन कर रहे हैं । जल स्तर के साथ पर्यावरण संतुलन भी बिगड़ रहा है । क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों की मौन सहमति से जीवनदायिनी अरपा में अनवरत अवैध रेत खनन जारी है । श्याम मोहन दुबे संस्थापक अरपा अर्पण अभियान सहित पदाधिकारी व भुवन वर्मा सयोंजक हरिहर ऑक्सीजन वृक्षारोपण के सदस्य गण ,अरपा के तट को बचाए रखने विगत अनेक वर्षों से बिलासपुर से सेंदरी अरपा के किनारे उद्यान बनाकर लगभग 5 हजार पौधा का रोपण कर कटाव रोकने और पर्यावरण संतुलन में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं ।