देवास।   देवास में माता टेकरी पर दोनों माताजी के दरबार में फूल बंगला सजाया गया है, भक्तों के लिए परिक्रमा मार्ग पर कालीन भी बिछाया गया है। थोड़ी देर के बाद कलेक्टर और एसपी के साथ अन्य अधिकारी पूजन के लिए टेकरी पहुंचने वाले हैं। टेकरी के नीचे हवन प्रारंभ किया गया है। भक्तों के पहुंचने का सिलसिला सुबह से प्रारंभ हो गया था, हालांकि अभी संख्या अधिक नहीं है। मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा की घटस्थापना शनिवार सुबह 7-30 से 9 बजे के बीच में हुई। बड़ी माता के दरबार में घटस्थापना पंडित मुकेशनाथ पुजारी द्वारा की गई। वहीं छोटी माताजी के परिसर में पंडित योगेंद्र पुजारी द्वारा घटस्थापना कर पूजा की गई। मंदिर के सतीश पुजारी ने बताया कि इसके पहले शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा स्नान के बाद माता के दर्शन करने लिए पहुंचे। कोरोना खत्म होने के बाद इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

चुनरी यात्रा के लिए लेनी होगी अनुमति

देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में बैठक आयोजित हुई थी। कलेक्टर शुक्ला ने अधिकारियों को कहा कि माता टेकरी पर जिस प्रकार शारदीय नवरात्र पर व्यवस्था की जाती है, उसी तरह इस बार चैत्र नवरात्र पर भी करें। रोप वे को सरकारी एजेंसी द्वारा चेक कराया जाए। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मात टेकरी पर कंट्रोल रूप स्थापित किया गया है। शाम से देर रात्रि तक अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए यहां आएंगे। इसी दौरान अधिक ध्यान देने की जरूरत रहेगी। चैत्र नवरात्र में श्रद्धालुओं द्वारा चुनरी यात्रा निकाली जाती है, तो इसके लिए पहले अनुमति लेना आवश्यक होगा। माता टेकरी आने वाले भक्तों के लिए वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग को कहा कि डाक्टर और पैरामेडिकल टीम की 24 घंटे तीन शिफ्टों में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। टेकरी पर 24 घंटे एंबुलेंस, व्हीलचेयर और स्ट्रेचर की सुविधा रहेगी। माता टेकरी पर भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल लगाया गया है। देवास में माता टेकरी स्थित सभी मंदिरों एवं संपूर्ण टेकरी क्षेत्र की 24 घंटे साफ सफाई की जा रही है। गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए माता टेकरी पर पीने के पानी की व्यवस्था की गई है।