चेन्नई| तमिलनाडु में शिवकाशी के निकट पुडुपाट्टी में शनिवार सुबह एक आतिशबाजी यूनिट में विस्फोट होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गए और दस गंभीर रूप से झुलस गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस यूनिट का मलिक यही का रहने वाला मुरूगन था और रसायन मिश्रण इकाई में विस्फोट होने के बाद यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर जाकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

शिवकाशी दमकल केन्द्र के अधिकारी केपी बालामुरूगन ने बताया कि अब तक मलबे से तीन लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं तथा अन्य की तलाश की जा रही है। दो लोगों की मौत अस्पताल में हुई और दस अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग इतनी भयानक थी कि शिवकाशी और वाथारिाईरूप्पु से दमकलों की 20 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया था। नाथामपट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।