छत्तीसगढ़ के कांकेर में दो बाइकों की टक्कर के बाद आग लग गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। इनमें से एक व्यक्ति कोमा में चला गया है। जबकि दो को धमतरी रेफर किया गया है। जिस युवक की मौत हुई है, वह शादी के लिए लड़की देखने गया था। जानकारी के मुताबिक, चरामा के ग्राम जेपरा निवासी प्रकाश निषाद (45) अपने चाचा गौतम निषाद (55) के साथ शादी के लिए लड़की देखने भानुप्रतापपुर गया था। वहां से दोनों बाइक पर शाम करीब 7 बजे लौट रहे थे। इसी दौरान दूसरी बाइक पर आ रहे ग्राम हाराडुला निवासी त्रिलोक ध्रुव (25) और किशन लाल (25) से जेपरा के पास आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों में आग लग गई। 

हादसा होते देख स्थानीय ग्रामीणों ने चारों युवकों को खींचकर दूर किया। इसके बाद सभी को चरामा अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने प्रकाश निषाद को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके चाचा गौतम निषाद का उपचार जारी है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं दूसरी बाइक पर सवार त्रिलोक ध्रुव और किशन यादव की हालत गंभीर है। दोनों को धमतरी रेफर किया गया है।