बिलासपुर ।  शासन का नियम है कि अगर कोई भी शासकीय निर्माण कार्य होगा, वहाँ बकायदा आम जनता के लिए निर्माण स्थल में एक सूचना बोर्ड लगेगा. इस बोर्ड में कार्य का नाम, उसकी लागत, अनुबंध क्रमांक, ठेकेदार का नाम, जिम्मेदार अधिकारियों के नाम, मोबाइल नंबर सहित और अन्य जानकारी लिखी हुई होती है7 शासन की मंशा है कि लोगों को मालूम हो सके कि उनके क्षेत्र में क्या निर्माण हो रहा है, इससे लोगों में जागरूकता बढ़ती है पर अगर हम बिलासपुर निगम और स्मार्ट सिटी कार्यालय की बात करें, तो निगम क्षेत्र में करोड़ों के निर्माण कार्य चल रहे हैं, पर कहीं भी सूचना पटल नहीं लगा है. इससे समझ में ही नहीं आता है कि कहाँ क्या काम चल रहा है, जो कि एक गंभीर विषय है। निगम से मिली जानकारी अनुसार, कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर नगर पालिक निगम द्वारा कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ़ कार्रवाई शुरू की गई है। कमिश्नर अजय त्रिपाठी के निर्देश पर आज शहर के अलग-अलग जगहों पर बिना मास्क के घूमने वाले लोगों से 15700 रूपये जुर्माना वसूला गया है साथ ही मास्क लगाने की समझाइश भी दी गई है7 निगम से प्राप्त यह जानकारी अधूरी है क्योंकि इसमें जहाँ कार्रवाई की गयी है, कितनी पेनाल्टी प्रति व्यक्ति ली गयी है और कितने लोगों से जुर्माना वसूला गया है, इस बात का स्पष्ट उल्लेख नहीं है, ज्ञात हो कि जनता के टैक्स से सरकार चलती है और जनता को पूरा हक है यह जानने का कि उनके टैक्स के पैसे का उपयोग किन-किन जगहों पर किया जा रहा है. ये बात अजय त्रिपाठी को अच्छी तरह से मालूम है बावजूद इसके उनके द्वारा आधी अधूरी जानकारी देना, उन्हें संदेह के दायरे में लाता है।
बेजाकब्जा पर नगर कमिश्नर व इंजिनियर ने आँखे मुंदी
 बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के लिंगियाडीह वार्ड क्र: 50 में स्थित अटल बाजार-पंचायत बाजार की पार्किंग पर करवा बेजा कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत वार्डवासियो ने निगम के अधिकारियो से कई बार किया मगर इस बेजकब्जा के खिलाफ बिलासपुर जोन कमिश्नर व इंजीनियर ने आंखें बंद कर ली हैं।