सरकार से की 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की मांग
कर्मचारी मंच की बैठक में बनी रणनीति
भोपाल । मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के बैनर तले कर्मचारियों की बैठक इंदिरा निकुंज नर्सरी 74 बंगला में अशोक पांडे प्रांत अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सरकार से प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई माह से चार प्रतिशत महंगाई भत्ता देने एवं स्थाई कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने की मांग का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 जनवरी 2023 को संगठन का प्रांतीय सम्मेलन भोपाल में आयोजित किया जाए। बैठक में अशोक पांडे, सुनील पाठक, श्याम बिहारी सिंह, शिव प्रसाद सांगुले, सत्येंद्र पांडे, श्यामलाल विश्वकर्मा, नन्नू लाल मालवीय, भगवान दास बिल्लोरे, थावारिया भील, रामबाबू सोनी, गणेश शुक्ला, भूपेंद्र पांडे, चांद सिंह, प्रीतम मेहर, हरि सिंह सोलंकी आदि सैकड़ों सदस्य शामिल थे।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया है कि सरकार ने प्रदेश के 7:50 लाख कर्मचारी एवं 48000 स्थाई कर्मियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता का लाभ केंद्र में लागू होने के 6 माह बाद भी नहीं दिया है। प्रदेश के स्थाई कर्मियों को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी सातवें वेतनमान का लाभ न्यायालय आदेश के 7 साल बाद भी नहीं दिया गया है। अनियमित कर्मचारियों को 10 साल की सेवा के बाद भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार नियमित नहीं किया जा रहा है, जबकि विभागों में हजारों पद रिक्त हैं। पंचायत चौकीदार, चपरासी, वन सुरक्षा चौकीदारों, पार्ट टाइम सुरक्षाको को श्रम आयुक्त द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है। इस कारण प्रदेश के नियमित एवं अनियमित संवर्ग के कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है। कर्मचारी मंच बैठक नवनियुक्त मुख्यमंत्री के लिए स्वागत प्रस्ताव पारित करता है साथ ही सरकार से कर्मचारियों की प्रमुख मांगों को तत्काल मंजूर करने की मांग का प्रस्ताव भी पारित करता है।