13 जनवरी से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट से पहले कोरोना ने दस्तक दे दी है। दरअसल, मुंबई और बंगाल के कई खिलाड़ी और टीम स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव पाए हैं। मुंबई के ऑलराउंडर व टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शिवम दुबे और टीम के वीडियो विश्लेषक का कोविड-19 के लिये किया गया टेस्ट पॉजिटिव मिला है।  शिवम दुबे ने अब तक भारत के लिये एक वनडे और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को महाराष्ट्र और दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैचों के लिये मुंबई की शुरुआती टीम में शामिल किया गया था।

बंगाल के खिलाड़ी समेत 7  कोरोना पॉजिटिव- बंगाल टीम के 6 खिलाड़ी और एक स्टॉफ मेंबर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अनुस्तूप मजूमदार, सुदीप चटर्जी, काजी जुनैद सैफी, गीत पुरी, प्रदीप्त प्रमाणिक और सुरजित यादव के साथ टीम के साथ सहायक कोच सौराशीष लाहिड़ी के संक्रमित होने की खबर है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के सचिव स्नेहाशीष गांगुली के मुताबिक CAB इन सभी मामलों में एहतियात बरत रही है और जरूरी कदम उठाने के बारे में भी विचार किया जा रहा है। गांगुली ने एक बयान में कहा, "मौजूदा महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए बंगाल क्रिकेट संघ ने सुरक्षा उपाय के रूप में सभी बंगाल क्रिकेटरों के आरटीपीसीआर टेस्ट किए थे।"