कांग्रेस निकालेगी आदिवासी स्वाभिमान यात्रा
भोपाल । सीधी में आदिवासी युवक के साथ हुए पेशाब कांड के बाद कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर अब आक्रामक है मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस और मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस प्रदेश के 17 जिलों की 36 विधानसभाओं में आदिवासी यात्रा निकालने जा रही है 19 जुलाई को इस यात्रा की शुरुआत सीधी से ही होगी। इस यात्रा को लेकर पीसीसी में आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष रामू टेकाम, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया, मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने बताया कि सीधी में आदिवासी समाज के सीधे-साधे व्यक्ति के साथ जिस तरीके की घटना भाजपा के विधायक प्रतिनिधि के द्वारा की गई उसको लेकर पूरा आदिवासी समाज आक्रोशित है और सीधी ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश में आदिवासी समाज के साथ उत्पीडऩ की घटनाएं सत्ता पक्ष के व्यक्तियों द्वारा की जा रही हैं इन घटनाओं के जो पीडि़त हैं उनसे मिलने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है इसके साथ ही इस यात्रा में आदिवासियों के हित के जुड़े मुद्दों को भी संकलित किया जाएगा और उन्हें मध्य प्रदेश कांग्रेस के चुनावी वचन पत्र में शामिल किया जाएगा। आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का 7 अगस्त को झाबुआ में समापन होगा। यात्रा के समापन में पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के तमाम नेता शामिल होंगे। आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष रामू टेकाम ने कहा आदिवासी स्वाभिमान यात्रा 17 जिलों की 36 विधानसभाओं में जाएगी। हम जनजातीय भाइयों से मुलाकात करेंगे। उनके साथ शोषण की जो घटनाएं हो रही है। उनकी जानकारी जुटाएंगे। इसके साथ ही हम आदिवासियों के हित के लिए वचन पत्र में शामिल कराएंगे।