कानपुर घंटाघर से टाटमिल चौराहा आते समय गाडिय़ों को ई-बस से रौंदते हुए छह लोगों की जान लेने वाला चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच के लिए शासन ने जांच समिति गठित कर दी है। नगर विकास विभाग के सचिव अनिल कुमार की अगुआई वाली समिति 48 घंटे में अपनी रिपोर्ट देगी। वह सोमवार रात कानपुर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। समिति में एडीजी कानपुर जोन भानु भाष्कर भी शामिल हैं। उधर, मृतक आश्रितों को नौकरी की मांग करते हुए लोगों ने सोमवार को मृतकों के शव सड़क पर रख लाटूश रोड से मूलगंज चौराहा तक जाम लगाकर हंगामा किया। हादसे में मृत दो युवक यहीं के रहने वाले थे।