शहर में स्ट्रीट डॉग्स पकडऩे चलेगा अभियान
भोपाल । भोपाल के मीनाल रेजीडेंसी में स्ट्रीट डॉग्स के सात माह की बच्चे पर हमला करने से मौत का मामला गरमा गया है। इस मामले के बाद भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने स्ट्रीट डॉग्स को पकडऩे के लिए वृहद अभियान चलाने के निर्देश नगर निगम को दिए है। वहीं, मृतक बच्चे के परिजनों को जिला प्रशासन की तरफ से 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि पहुंचाई गई है। इसके अलावा 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि जल्द पहुंचाई जाएगी। भोपाल कलेक्टर ने आवारा कुत्तों को छोडऩे वाले लोगों पर एफआईआर कराने को भी कहा है।
बता दें शुक्रवार को राजधानी में मीनाल रेसीडेंसी शिव नगर बस्ती में एक महिला के सात माह के बच्चे को कुछ देर के लिए अकेले छोडक़र जाने पर आवारा कुत्ते उसे घसीटकर ले गए। उसका एक हाथ पूरा खा गए। बच्चे के सिर और पेट समेत पूरे शरीर पर काटने के निशान थे। परिजन बचचे को ढूंढते हुए पहुंचे और लहूलुहान हालत में उसका शव मिला।