मधुमक्खी ने श्वांस नली में मारे डंक, हो गई मौत
भोपाल । राजधानी के समीप बैरसिया इलाके में एक युवक को मधुमक्खी ने श्वांस नली में काट लिया, इस वजह से युवक की मौत हो गई। युवक की तबीयत बिगडने पर परिजन अस्पताल लेकर आए थे लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद पानी पी रहे युवक के मुंह में पानी के साथ एक जीवित मधुमक्खी भी पेट में चली गई। मधु मक्खी ने युवक की श्वंसननली एवं पेट के अंदरूनी हिस्सों में कई जगह डंक मारे। हालत बिगड़ने पर स्वजन युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद भी युवक की जान नहीं बच सकी। घटना बुधवार रात को हुई। बैरसिया थाना प्रभारी नरेंद्रसिंह कुलस्ते ने बताया कि ग्राम मानपुरा चक निवासी 22 वर्षीय हिरेंद्र आदिवासी खेती करता था। बुधवार रात आठ बजे खाना खाने के बाद वह पानी पी रहा था, तभी अचानक पानी के साथ एक जीवित मधुमक्खी उसके मुंह के जरिए पेट में चली गई। मधुमक्खी ने उसके मुंह, श्वांस नली सहित पेट के अंदरूनी हिस्से में कई स्थानों पर डंक मार दिए थे। असहनीय दर्द होने पर स्वजन हिरेंद्र को उपचार के लिए बैरसिया अस्पताल लाए। वहां से उसे हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया। उसकी हालत में सुधार नहीं होता देख स्वजन रात को उसे बैरसिया के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर पहुंचे। चिकित्सकों के तमाम प्रयास के बाद भी हिरेंद्र को नहीं बचाया जा सका। रात करीब डेढ़ बजे उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बारे में गांधी मेडिकल कालेज के डीन डा. सलिल भार्गव का कहना है कि मधुमक्खी के शरीर के अंदर काटने पर एक तरह की एलर्जी एनाफाइलेसिस हो जाती है। जिससे शरीर के अंदर के अंगों में सूजन हो जाती है। जिससे मरीज की मौत हो जाती है। आहर नली में मधु मक्खी के डंक मारने से मरीज की जान समय पर उपचार मिलने पर बचाई भी जा सकती है, लेकिन श्वांस नली में अगर मधुमक्खी डंक मारती है तो तुरंत मौत भी हो सकती है।