महाकौशल के जिलों में 42 खदानो की नीलामी
भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार 51 ब्लॉकों की नीलामी के लिए निविदा आमंत्रण जारी की है। पहली बार इतने बड़े पैमाने पर 51 खनिज ब्लॉक की नीलामी मध्यप्रदेश में एक साथ की जा रही है।
महाकौशल क्षेत्र में 42 खदानों के लिए निविदा आमंत्रित की गई हैं। इनमें 35 आयरन ओर की खदानें हैं। जबलपुर, कटनी, बालाघाट, डिंडोरी और छिंदवाड़ा में करीब 1950 हेक्टेयर में आयरन ओर, बॉक्साइट, मैग्नीज, लेटराइट की खदानों को नीलाम किया जा रहा है। 10 अगस्त को इनकी बिड खोली जाएगी।
जिन 51 ब्लॉक की नीलामी की जा रही है। उसमें 14 खनिज ग्रेफाइट, वेनेडियम, प्लैटिनम, ग्रुप ऑफ एलिमेंट्स,मैग्नीज, बॉक्साइट, चूना पत्थर एवं सोने के मुख्य खनिज शामिल हैं। इन सभी के साथ अब खनिज ब्लॉकों की संख्या बढ़कर 176 हो जाएगी।