प्रयागराज। पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर तीर्थराज प्रयागराज में शनिवार को माघ मेला 2026 का शुभारंभ हो गया। आस्था और श्रद्धा के इस महापर्व पर सुबह 10 बजे तक करीब 9 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। प्रशासन ने पहले दिन 25 से 30 लाख स्नानार्थियों के पहुंचने का अनुमान जताया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर माघ मेले की तस्वीरें साझा करते हुए श्रद्धालुओं और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा— “श्रीगङ्गादेव्यै नमः… पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने वाले सभी साधु-संतों, अखाड़ों और श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत।”
इस वर्ष माघ मेला महाकुंभ 2025 की तर्ज पर नई व्यवस्थाओं के साथ आयोजित किया जा रहा है। मेला क्षेत्र का विस्तार किया गया है और गंगा पर पांटून पुलों की संख्या बढ़ाई गई है। पूरे मेला काल में 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। पहली बार माघ मेले का आधिकारिक लोगो भी जारी किया गया है, साथ ही श्रद्धालुओं के लिए निजी कंपनियों की मदद से बाइक सर्विस और बिजली के पोल पर QR कोड शिकायत सुविधा शुरू की गई है।
सुरक्षा-व्यवस्थाएं कड़ी
मेला क्षेत्र में पुलिस, एनडीआरएफ और पीएसी लगातार गश्त कर रही हैं। सादे वेश में भी टीमें तैनात हैं। जल पुलिस मोटरबोट से स्नान घाटों पर निगरानी कर रही है और लोगों से डीप-वॉटर बैरियर पार न करने की अपील कर रही है।
ड्रोन संचालन प्रतिबंधित, फिर भी उड़ान
प्रतिबंध के बावजूद कुछ लोगों ने ड्रोन उड़ाए। एक ड्रोन वॉच टावर पर तैनात सुरक्षाकर्मी की कुर्सी से टकरा गया। इसके बाद गश्त और सख्त कर दी गई।
स्वास्थ्य पर मौसम का असर
ठंड और भीड़ की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बीमार पड़ रहे हैं।
त्रिवेणी अस्पताल में अब तक 800 लोग ओपीडी में पहुंचे, जिनमें से 40 भर्ती और 8 मरीज रेफर किए गए। आयुर्वेदिक अस्पताल में भी 270 लोगों का उपचार किया गया।
घटना-दुर्घटनाएँ
-
घोड़े से गिरने पर एक घुड़सवार पुलिसकर्मी घायल—अस्पताल में भर्ती
-
टेंट में काम कर रहे युवक की गिरने से चोट
-
त्रिवेणी तट पर सक्रिय चोरों में से एक दर्जन पकड़े गए
देशभर से पहुंचे श्रद्धालु
मुंबई से 64 श्रद्धालुओं का जत्था संगम पहुंचा। जत्थे के सदस्यों ने हनुमान मंदिर और अक्षयवट के दर्शन की इच्छा जताई।
कल्पवासियों ने लिया संकल्प
ब्रह्ममुहूर्त में लाखों कल्पवासियों ने स्नान-दान कर कल्पवास का व्रत आरंभ किया। शिविरों में जप-तप और भजन-कीर्तन से धार्मिक वातावरण गूंज उठा है।
सीएम ने दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन समीक्षा बैठक में
-
सुरक्षा
-
स्वच्छता
-
स्वास्थ्य सेवाओं
पर विशेष ध्यान देने को कहा।
साथ ही निर्देश दिए कि किसी श्रद्धालु को असुविधा न हो और रोजाना रिपोर्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित रहे।
यदि आप चाहें तो मैं इसके लिए
