Magazines cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

बिजनेस

3 बड़ी वजहों से धड़ाम हुए आईटी शेयर, HCLTech से MPhasis तक निफ्टी IT के सभी 10 स्टॉक्स लाल

Blog Image
910 0

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में जारी उथल-पुथल का असर बुधवार को घरेलू शेयर बाजार पर भी साफ देखने को मिला। लगातार तीन कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद आज आईटी शेयरों में जोरदार मुनाफावसूली देखने को मिली, जिसके चलते निफ्टी IT इंडेक्स के सभी 10 के 10 शेयर लाल निशान में

तीन दिनों में करीब 2 फीसदी की बढ़त के बाद आज निफ्टी IT में लगभग 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। दिग्गज आईटी कंपनियों में सबसे ज्यादा दबाव HCLTech पर देखने को मिला, जिसके शेयर करीब 2 फीसदी टूट गए। वहीं TCS, Infosys, Wipro, Tech Mahindra, MPhasis समेत अन्य प्रमुख आईटी शेयरों में भी 1 से 1.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई।

आईटी शेयरों में गिरावट की 3 बड़ी वजहें

1. मुनाफावसूली का दबाव
लगातार तीन कारोबारी दिनों में आईटी शेयरों में लगभग 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। इसके बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली करना शुरू किया, जिससे सेक्टर पर दबाव बढ़ गया।

2. अमेरिकी रोजगार आंकड़ों से पहले सतर्कता
अमेरिका का ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स नवंबर महीने के रोजगार आंकड़े जारी करने वाला है। चूंकि भारतीय आईटी कंपनियों की आमदनी का बड़ा हिस्सा अमेरिकी बाजार से आता है, इसलिए निवेशक इन आंकड़ों से पहले सतर्क रुख अपना रहे हैं।

3. ब्रोकरेज रिपोर्ट से बढ़ी चिंता
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) की रिपोर्ट भी आईटी शेयरों पर दबाव की एक बड़ी वजह बनी। रिपोर्ट में कहा गया है कि आईटी सेक्टर में मांग की रिकवरी फिलहाल सुस्त बनी हुई है और इसके स्पष्ट संकेत अभी नजर नहीं आ रहे हैं।
हालांकि ब्रोकरेज को बड़े आईटी शेयरों में Infosys और HCLTech पसंद हैं, लेकिन उसका मानना है कि बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) सेक्टर को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में डिस्क्रेशनरी खर्च अभी भी कमजोर बना हुआ है।

शेयरवार प्रदर्शन

निफ्टी IT इंडेक्स के सभी शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए—

  • HCLTech: 2% से ज्यादा गिरावट

  • MPhasis, OFSS: करीब 1.5% टूटे

  • TCS, Infosys, Wipro, Tech Mahindra, LTIMindTree, Persistent Systems, Coforge: लगभग 1% की गिरावट

आगे क्या?

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि आईटी शेयरों की आगे की दिशा अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों, वैश्विक बाजारों के रुख और आईटी सेवाओं की मांग में सुधार के संकेतों पर निर्भर करेगी। फिलहाल निवेशक सतर्कता बरतते हुए चुनिंदा शेयरों में ही दांव लगा रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post