अयोध्या।
उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। अयोध्या के GST डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों का मुद्दा उठाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद उनका एक भावुक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पत्नी से फोन पर बात करते हुए फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं।
प्रशांत कुमार सिंह ने अपना दो पन्नों का इस्तीफा राज्यपाल को भेजा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में और उनके अपमान के विरोध में यह कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश से उन्हें वेतन मिलता है और जहां की सेवा कर रहे हैं, उसके निर्वाचित मुख्यमंत्री के प्रति की गई टिप्पणी उन्हें स्वीकार नहीं है।
“तीन दिन से आहत था” – प्रशांत कुमार सिंह
अपने बयान में उन्होंने कहा,
“सीएम योगी लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए मुख्यमंत्री हैं। उनका अपमान मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता। पिछले तीन दिनों से मैं मानसिक रूप से आहत था, इसलिए यह फैसला लिया।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका इस्तीफा किसी दबाव में नहीं है, बल्कि उन्होंने स्वेच्छा से यह निर्णय लिया है। इस्तीफा स्वीकार होने के बाद समाजसेवा में सक्रिय रहने की बात भी उन्होंने कही।
पत्नी से बातचीत का वीडियो वायरल
इस्तीफे के बाद सामने आए वीडियो में प्रशांत कुमार सिंह अपनी पत्नी से फोन पर बात करते हुए रोते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के समर्थन में इस्तीफा दिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पहले बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट का इस्तीफा
इससे पहले सोमवार को बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने भी शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के अपमान और UGC के नए नियमों को लेकर इस्तीफा दिया था। हालांकि उनका इस्तीफा स्वीकार करने के बजाय उन्हें निलंबित कर दिया गया।
मंगलवार को अलंकार अग्निहोत्री अपने समर्थकों के साथ डीएम कार्यालय पर धरने पर बैठे और उन्होंने प्रशासन व सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए।
नौकरशाही और सियासत में हलचल
लगातार दो वरिष्ठ अधिकारियों के इस्तीफे और विवादित बयानों के चलते उत्तर प्रदेश की नौकरशाही और राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। इन घटनाओं को लेकर अलग-अलग राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
फिलहाल प्रशांत कुमार सिंह का इस्तीफा औपचारिक स्वीकृति की प्रक्रिया में है और प्रशासन की ओर से पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है।
