पटना/मुंबई:
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार के विमान हादसे में निधन की पुष्टि होने के बाद देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है। बारामती में लैंडिंग के दौरान हुए विमान हादसे में अजित पवार समेत विमान में सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई।
इस दुखद घटना पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि अजित पवार का असामयिक निधन देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अजित पवार एक अनुभवी और जुझारू नेता थे, जिनका योगदान महाराष्ट्र की राजनीति में हमेशा याद रखा जाएगा।
बिहार टॉप न्यूज: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दरभंगा दौरे पर
इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत बुधवार को दरभंगा पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे जिले को विकास की कई बड़ी योजनाओं की सौगात देंगे।
मुख्यमंत्री कुल 13,682.56 लाख रुपये की लागत से 50 योजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 40 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे प्रगति यात्रा के दौरान घोषित दिल्ली मोड़ पर बन रहे 88.78 करोड़ रुपये की लागत वाले अंतरराज्यीय बस पड़ाव का निरीक्षण भी करेंगे। इस परियोजना की पूर्णता की तिथि 14 दिसंबर 2027 निर्धारित की गई है।
मुख्यमंत्री बस स्टैंड परिसर में प्रगति यात्रा के अंतर्गत घोषित विभिन्न योजनाओं के मॉडल प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन करेंगे, जहां 11 प्रमुख योजनाओं के मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे।
पटना मेट्रो सेवा आज रहेगी बंद
पटना में बुधवार को मेट्रो सेवा अस्थायी रूप से बंद रहेगी। पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर का विस्तार मलाही पकड़ी तक किया जाना है। इसी क्रम में भूतनाथ से खेमनीचक होते हुए मलाही पकड़ी तक विद्युत लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है।
इसी कारण आज मेट्रो का परिचालन स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है और वैकल्पिक परिवहन साधनों का उपयोग करने की सलाह दी है।
