शनि या राहु-केतु की पीड़ा से हैं परेशान? बचने के लिए घर के बाहर लगाएं ये पौधा, जीवन में कभी नहीं होगा अमंगल!
शनि या राहु-केतु की पीड़ा से बचने के लिए क्या करें? यह सवाल आपका भी हो सकता है. वैसे तो न्याय के देवता की टेड़ी नजर से बचने के लिए लोग तमाम उपाय करते हैं, लेकिन एक आसान उपाय अधिक कारगर हो सकता है. यह उपाय है घर के बाहर नीम का पौधा लगाना. जी हां, हिन्दू धर्म में नीम के पेड़ की खूब पूजा की जाती है. इस पेड़ का सेहत और ज्योतिष उपायों के दृष्टि से अपना विशेष स्थान है. ज्योतिष आचार्यों की मानें तो, नीम का पेड़ शनि के दोषों को खत्म करता है. लेकिन, ध्यान रहे कि आपको नीम का पेड़ सही दिशा में लगाना है. ऐसा करने से दोषों से मुक्ति मिलेगी, साथ ही घर में बरकत होने लगेगी. अब सवाल है
घर के बाहर क्यों लगाना चाहिए नीम का पेड़
कि, घर के बाहर नीम का पेड़ होने से नकारात्मक शक्तियों की हानि होती है. साथ ही, नीम का पेड़ शनि, राहु-केतु की पीड़ा से भी बचाता है. ऐसे में यदि घर के बाहर सही दिशा में इस पेड़ को लगाते हैं तो घर की बरकत होने लगती है.
घर के बाहर किस दिशा में लगाएं नीम का पेड़
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, नीम के पेड़ का सीधा संबंध मंगल ग्रह से होता है. इसके साथ ही केतु और शानि ग्रह भी इससे संबंध रखते हैं. ऐसे में यदि आप नीम का पेड़ लगाना चाहते हैं तो दक्षिण दिशा बेहद शुभ रहेगी. दक्षिण दिशा में नीम का पेड़ लगाने से घर में लंबे समय से रुकी बरकत दोबारा से शुरू हो जाएगी.