भोपाल। उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान आईईएस (IES) कॉलेज, भोपाल में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में सेवा-सप्ताह का सफल आयोजन किया गया। इस सेवा-सप्ताह का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्र निर्माण, सेवा भावना और सामाजिक चेतना को मजबूत करना रहा।
इस कार्यक्रम में संस्थान के संचालक डॉ. प्रदेश कुमार अग्रवाल ने मार्गदर्शक की भूमिका निभाई, जबकि आयोजन की बागडोर संयोजक डॉ. प्रज्ञा गुप्ता नायक एवं डॉ. अमर प्रकाश पाण्डेय ने संभाली।
सेवा-सप्ताह के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए निबंध, भाषण, पोस्टर, स्लोगन, कविता-पाठ एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को समाज, संस्कृति और राष्ट्र सेवा के प्रति जागरूक किया गया।
साथ ही नुक्कड़ नाटक, जनजागरूकता रैली, वृक्षारोपण अभियान, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य शिविर जैसी गतिविधियों का आयोजन कर विद्यार्थियों को समाज के वास्तविक मुद्दों से जोड़ा गया। इन कार्यक्रमों के जरिए सामाजिक कुरीतियों, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. प्रदेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि
"स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। सेवा और राष्ट्रहित ही सच्ची शिक्षा का आधार है।"
समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। पूरे आयोजन में कॉलेज स्टाफ और छात्रों की सक्रिय भागीदारी रही, जिससे कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।
