सीमेंट सेक्टर में बड़ा कॉरपोरेट फेरबदल होने जा रहा है। अदाणी ग्रुप की Ambuja Cements में ACC और Orient Cement के विलय को मंजूरी दे दी गई है। दोनों कंपनियों ने 22 दिसंबर को बताया कि उनके बोर्ड ने Ambuja Cements के साथ मर्जर को स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही शेयरहोल्डर्स के लिए शेयर स्वैप रेश्यो का भी ऐलान किया गया है।
Ambuja Cements की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, इस विलय की प्रक्रिया अगले 12 महीनों में पूरी होने की संभावना है। हालांकि यह शेयरहोल्डर्स, कर्जदाताओं, बाजार नियामक सेबी और एनसीएलटी समेत अन्य वैधानिक मंजूरियों पर निर्भर करेगी। कंपनी का कहना है कि मर्जर से नेटवर्क, ब्रांडिंग और सेल्स प्रमोशन से जुड़े खर्चों में बेहतर नियंत्रण होगा, जिससे प्रति टन सीमेंट पर कम से कम ₹100 तक मार्जिन सुधार हो सकता है।
क्या है शेयर स्वैप रेश्यो?
-
ACC के शेयरहोल्डर्स: रिकॉर्ड डेट पर ₹2 फेस वैल्यू वाले ACC के हर 100 शेयरों के बदले Ambuja Cements के ₹10 फेस वैल्यू वाले 328 शेयर मिलेंगे। यानी Ambuja-ACC मर्जर का शेयर स्वैप रेश्यो 328:100 तय किया गया है।
-
Orient Cement के शेयरहोल्डर्स: रिकॉर्ड डेट पर ₹2 फेस वैल्यू वाले Orient Cement के हर 100 शेयरों पर Ambuja Cements के 33 शेयर मिलेंगे। यानी स्वैप रेश्यो 33:100 होगा।
फिलहाल दोनों ही मर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित नहीं की गई है।
शेयरों की मौजूदा स्थिति
-
Ambuja Cements: बीएसई पर शेयर 1.88% की तेजी के साथ ₹550.15 पर कारोबार कर रहा है। बीते एक साल में यह ₹455 के निचले स्तर से उछलकर ₹625 के उच्च स्तर तक पहुंच चुका है।
-
ACC: शेयर 0.63% की गिरावट के साथ ₹1,764.70 पर है। एक साल पहले के उच्च स्तर ₹2,123.30 से यह फिसलकर हाल के निचले स्तर ₹1,746.30 के आसपास पहुंच गया है।
-
Orient Cement: शेयर 4.91% की मजबूती के साथ ₹171.90 पर कारोबार कर रहा है। हालांकि बीते एक साल में यह ₹362.05 के उच्च स्तर से गिरकर ₹150.50 के निचले स्तर तक आ चुका है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह विलय सीमेंट सेक्टर में प्रतिस्पर्धा की तस्वीर बदल सकता है और Ambuja Cements को लागत, वितरण नेटवर्क और बाजार हिस्सेदारी के मोर्चे पर मजबूत स्थिति में ला सकता है।
